‘कांग्रेस-सपा का गठबंधन न होता तो बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतती’- राजनाथ सिंह

0
राजनाथ सिंह
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश में सभी पॉलिटिकल पार्टीज ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। इसी बीच गृह राज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर काफी कुछ कहा है।

 

एनडीटीवी से बातचीत करते हुए राजनाथ ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि “गठबंधन नहीं हुआ होता तो हम (बीजेपी) 300 से ज्यादा सीटें जीतते।” हालांकि उन्होंने गठबंधन से कांग्रेस सपा को फायदा होने की बात से इंकार किया। सिंह ने कहा कि “गठबंधन से सपा और कांग्रेस मजबूत नहीं हुए हैं। कांग्रेस के कई वोट बीजेपी की तरफ डाइवर्ट हुए हैं। इस गठबंधन का मकसद अल्पसंख्यक वोटों को पोलोराइस करने का था।”
वहीं राजनाथ सिंह ने अपने बेटे पंकज सिंह का टिकट काटने पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा, “मैंने अपने बेटे के लिए कभी किसी से एक शब्द नहीं कहा। कल्याण सिंह ने पंकज का नाम प्रपोज किया था, अटल जी और आडवाणी जी भी मौजूद थे। अटल जी ने ही सबसे पहले मेरे बेटे को टिकट दिया था लेकिन मैंनो मना कर दिया था”

इसे भी पढ़िए :  शरद यादव ने उपराष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

 

राजनाथ ने आगे कहा, “मैं दुखी था लेकिन मुझे ये अच्छा नहीं लगा कि मैं पार्टी प्रेसिडेंट हूं और अपने हाथ से मैं पार्टी का सिंबल अपने बेटे को दूं। स्वभाविक है जब टिकट नहीं मिलता तो कोई दुखी होता है। घर में भी मेरी पत्नी ने कहा कि सभी के बेच्चे तो लड़ते हैं फिर क्या दिक्कत हैं, लेकिन मैं राजनीति में हूं तो मेरे कुछ उसूल हैं।”

इसे भी पढ़िए :  रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस से ज्यादा AAP को मिला चंदा !

 

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse