‘कसाब’ वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- अमित शाह जैसा बड़ा आंतकी कोई नहीं

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने चौरी चौरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘पिछले 15 सालों में एसपी और बीएसपी सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बरबाद किया है। विनाश करने के लिए दो काफी थे कि तीसरी (कांग्रेस) भी आ गई। यूपी की जनता को इस कसाब से मुक्ति मिलनी चाहिए।’ बीएसपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला बताया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सिर्फ असफल नेता ही ऐसे अपमानजनक और ओछी भाषा इस्तेमाल कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  किसने बताया मायावती को कुत्ते से बदतर ? पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि यूपी में चुनावी रैली के दौरान जहां नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, तो वहीं विरोधी पार्टी पर निशाना साधने के लिए नेताओं के मुंह से आपत्तिनजक और विवाद पैदा करने वाले बोल भी निकल रहे हैं। यूपी में चौथे चरण के तहत आज मतदान कराए जा रहे हैं। अभी तीन चरण का मतदान और बाकी है। यहां मुख्य मुकाबला एसपी-कांग्रेस गठबंधन, बीएसपी और बीजेपी के बीच है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में जर्मन महिला से मकान मालिक ने की छेड़छाड, FIR दर्ज

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse