पीएम मोदी के साम्प्रदायिक बयान पर मचा बवाल, ‘मोदी हिंदू-मुसलमान पर राजनीति कर रहे हैं’-विपक्ष

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बयान पर चौतरफा घिरे पीएम, कांग्रेस-सपा ने बयान को बताया शर्मनाक

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पीएम को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह के गलत और गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। शर्मा ने चुनाव आयोग से भी पीएम के बयान पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। वहीं, कांग्रेस नेता सलमान सोज ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना की। सोज ने लिखा, ‘यह आदमी गांधी के भारत का प्रधानमंत्री कैसे बन गया? कब्रिस्तान और श्मशान से पहले हमारे पास खेल मैदान होना चाहिए जहां हिंदू, मुस्लिम और दूसरे धर्मों के बच्चे एक साथ खेल सकें।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से गठबंधन पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि पीएम ने फतेहपुर रैली में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी। तीसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा हार रही है। इसलिए प्रधानमंत्री इस तरह के गैर जिम्मेदार आरोप लगा रहे हैं। पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और पांचों जगह भाजपा बुरी तरह से हार रही है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के समर्थकों ने लगाए दिलचस्प नारे, कहा 'ये जवानी है कुर्बान, अखिलेश भैया तेरे नाम

विपक्ष ने कहा- हार के डर से पीएम मोदी कर रहे हैं ध्रवीकरण

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कह रही है कि यूपी में हार के डर से पीएम ध्रवीकरण का कार्ड खेल रहे हैं, वैसे ध्रुवीकरण का आरोप चुनाव में हर पार्टी पर लग रहा है, मायावती खुलेआम मुस्लिम समाज से वोट मांग चुकी हैं वहीं अखिलेश मुस्लिम वोट पर अपना पहला हक बता रहे हैं। राजनीति के मैदान में आरोप प्रत्यारोप के बीच सवाल ये है कि वाकई में यूपी में धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव होता है क्या ?

इसे भी पढ़िए :  बीते सिर्फ सात दिनों में जनधन खातों में जमा हुए 1487 करोड़

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse