रामगोपाल की मुलायम को तल्ख चिट्ठी, कहा ‘नेताजी, सपा के पतन के लिए आप होंगे जिम्मेदार’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यहां पढ़ें रामगोपाल की मुलायम को खरी नसीहत – 

1 – पार्टी को डुबोना है तो चाहे जो फैसले लें नेताजी

अपनी चिट्ठी के जरिए रामगोपाल ने एक तरह से ये संदेश दे दिया है कि नेताजी के फैसलों से पार्टी डूबने की तरफ है। उन्होंने कहा, अगर आप चाहते हैं कि पार्टी फिर 100 से नीचे चली जाए तो आप चाहे जो फैसला लें।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट में एक पेड़ की कीमत 1.69 करोड़ रुपये,करोड़ों के घोटाले की आशंका

2 – पार्टी तभी जीतेगी जब सीएम अखिलेश चेहरा होंगे

पार्टी चाहे जिसे टिकट दें, लेकिन जीतेगा तो वही जिसकी हैसियत होगी। सपा तभी चुनाव जीतेगी जब पार्टी का चेहरा अखिलेश होंगे।

3 – नेताजी के सलाहकारों की हैसियत शून्य

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने चाचा को दिया वोट, पत्रकारों पर भड़के

रामगोपाल ने नेताजी के सलाहकारों पर निशाना साधा है, उन्होंने पत्र में लिखा है , लोगों को कष्ट यह है कि पहले नंबर पर चल रही पार्टी कुछ गिने-चुने लोगों की गलत सलाह के चलते काफी पीछे छूट गई है। ये जो आजकल आपको सलाह दे रहे हैं, जनता की निगाह में उनकी हैसियत शून्य हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  CM अखिलेश का छलका दर्द: 'बचपन में खुद रखा था अपना नाम, अब खुद ही शुरू करूंगा चुनाव प्रचार'

खबर ये भी है कि अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल ने कहा कि आगामी यूपी चुनाव में अखिलेश ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। और वो खुद मुलायम के आगे अखिलेश को सीएम उम्मीदवार बनाने की अपील करेंगे।

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse