सपा में चल रही रार पर शिवपाल यादव बोले, प्रोफेसर साहब लगे हुए तो एक साल से थे, लेकिन हम समझ नहीं पाए

0
सपा

सपा पार्टी में घमासान जारी है। पार्टी अभी दो गुटों में बट गई है। एक तरफ सीएम अखिलेश यादव गुट है तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव गुट है। अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव हैं। वहीं मुलायम सिंह के साथ उनके भाई शिवपाल यादव हैं। शिवपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पार्टी के चुनाव चिन्ह और सपा में टूट पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के होर्डिंग्स पर प्रणब की फोटो, राष्ट्रपति भवन ने जताई आपत्ति, EC को लिखा लेटर

वीडियो में शिवपाल यादव ने कहा, किन्हीं परिस्थितियों में कहीं कुछ नहीं होता है, तो हमें दूसरा चुनाव चिन्ह मिलेगा। बहुत से चुनाव चिन्ह हैं, हम लोग दूसरा मांग लेंगे। जैसे उन्होंने पहले मोटरसाइकिल मांगा था। प्रोफेसर तीन महीने से तैयारी कर रहे थे। वैसे तो वे एक साल से लगे हुए थे, लेकिन हम समझ नहीं पाए। वो तो मुख्यमंत्री जी से जब ये मामले हुए तब पता चला। नेताजी ने देश में इतनी बड़ी पार्टी बनाई है और विगत 25 सालों से राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़िए :  आज के अधिवेशन को अवैध करार देकर मुलायम ने 5 जनवरी को बुलाया राष्ट्रीय अधिवेशन, रामगोपाल यादव को फिर किया पार्टी से निष्कासित