यूपी में ऐंटी रोमियो स्क्वॉड और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई को एक समुदाय के खिलाफ बताए जाने की बात को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह कानून को लागू करने से किसी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में योगी ने जोर देकर कहा कि जो लोग कानून का पालन करते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं, पर जो कानून से खिलवाड़ करते हैं उन्हें जरूर चिंता करनी चाहिए।
ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए, योगी ने कहा, “अगर दो लोग पार्क में बैठे हैं या सहमति से कहीं साथ जा रहे हैं तो वे कोई अपराध नहीं कर रहे, पर हमें लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह हर समुदाय की लड़कियों के साथ होती है।”
बूचड़खानों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की आलोचना का भी योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों का प्रतिनिधिमंडल जब मुझे मिलना आया तो मैंने उनसे कहा कि सरकार किसी एक समुदाय को निशाना बनाकर कभी कार्रवाई नहीं करेगी। हमारा जोर सिर्फ इस बात पर है कि बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाए। हमने कोई नया नियम नहीं बनाया है, सिर्फ नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया है। मैंने उनसे कहा कि आप सिर्फ एक ऐसी बात बताइये जो हमने अपनी तरफ से उसमें जोड़ी हो, वे नहीं बता पाए।”