अब यूपी के सरकारी स्कूलों में सुधरेगा शिक्षा का स्तर, सीएम योगी करेंगे यह फैसला

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में ऐंटी रोमियो स्क्वॉड और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई को एक समुदाय के खिलाफ बताए जाने की बात को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह कानून को लागू करने से किसी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में योगी ने जोर देकर कहा कि जो लोग कानून का पालन करते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं, पर जो कानून से खिलवाड़ करते हैं उन्हें जरूर चिंता करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को कपिल मिश्रा की मां का खुला खत, कहा- मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो केजरीवाल

 

ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए, योगी ने कहा, “अगर दो लोग पार्क में बैठे हैं या सहमति से कहीं साथ जा रहे हैं तो वे कोई अपराध नहीं कर रहे, पर हमें लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह हर समुदाय की लड़कियों के साथ होती है।”

इसे भी पढ़िए :  'आप' ऑफिस के बाहर लगे कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर, बताया- बीजेपी का यार

 

बूचड़खानों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की आलोचना का भी योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों का प्रतिनिधिमंडल जब मुझे मिलना आया तो मैंने उनसे कहा कि सरकार किसी एक समुदाय को निशाना बनाकर कभी कार्रवाई नहीं करेगी। हमारा जोर सिर्फ इस बात पर है कि बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाए। हमने कोई नया नियम नहीं बनाया है, सिर्फ नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया है। मैंने उनसे कहा कि आप सिर्फ एक ऐसी बात बताइये जो हमने अपनी तरफ से उसमें जोड़ी हो, वे नहीं बता पाए।”

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दो साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 190 करोड़ रुपए
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse