खतरे को कम करने के लिए याहू प्रभावित यूजर्स को सचेत कर रहा है और उन्हें अपना पासवर्ड बदलने के लिए कह रहा है। हैकिंग इतने बड़े पैमाने पर हुई है और 2013 से लेकर अब तक इतना वक्त बीत चुका है कि यूजर्स की इन्फर्मेशन को कई बार चुराए जाने की आशंका जताई जा रही है।
याहू अपने यूजर्स को अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को रिव्यू करने के लिए कह रहा है। याहू के यूजर्स को न सिर्फ पासवर्ड बदलना होगा, बल्कि अपने सिक्यॉरिटी क्वेस्चन और उनके जवाब भी बदलने होंगे। साथ ही उन अन्य अकाउंट्स के साथ भी ऐसा करना होगा, जिनमें याहू के अकाउंट्स जैसे पासवर्ड या सिक्यॉरिटी क्वेस्चन वगैरह रखे गए हैं।
यह खबर उस वक्त आई है, जब याहू अपने मुख्य बिजनस को टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी वेरिजॉन को 4.8 बिलियन डॉलर्स (करीब 32,495 रुपये) में बेचने पर सहमत हो चुका है। इस लीक के बाद से अब ये सवाल उठने लगे हैं कि यह डील हो भी पाएगी या नहीं। यह भी माना जा रहा है कि इससे सौदे की कीमत भी घट सकती है। इस खबर के आने के बाद याहू के शेयर्स में 2.7 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली है।