पाकिस्तानी लड़की ने बताई अपने देश की सच्चाई तो भड़क गया एंकर, देखें वीडियो

0
साहिर लोधी

पाकिस्तानी एंकर साहिर लोधी एक महिला पर बरी तरह भड़क गए। दरअसल ये जनाब एक क्विज कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे। इस महिला प्रतियोगी ने क्विज में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर टिप्पणी की थी। लड़की ने कहा कि वह उस देश में रहती हैं जहां महिलाओं की आवाज दबा दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि बराबरी का जमाना आ गया है। कहां की बराबरी? यहां पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है। यहां थोड़े पैसों के लिए 80 साल के बूढ़े से शादी करनी पड़ती है।’

इसे भी पढ़िए :  पाक ने मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक खाते से लेन-देन पर लगाई रोक

लड़की ने कहा, ‘कोई नहीं यह देखने वाला, कोई नहीं यह पूछने वाला कि किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, कायदे आजम आओ जरा तुम देखो अपना पाकिस्तान। इस मुल्क में कभी औरतों का कत्ल कर दिया जाता है तो कभी उसकी इज्जत से खेला जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका ने मार गिराया

लड़की के इस बयान पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं, इसी बीच साहिर ने लड़की को रोका। साहिर ने दर्शकों और लड़की दोनों को फटकार लगाई और उनसे पूछा कि वे किस बात पर ताली बजा रहे हैं।

साहिर ने गुस्से से भरे लहजे में कहा, ‘हम इस बात पर ताली बजा रहे हैं कि हमने उन्हें ललकारा है। अफसोस की बात है। आपमें से किसकी इतनी हिम्मत है कि जिसने आपको पाकिस्तान दिया और आप उनको ललकारें। उन्होंने आपको पाकिस्तान दिया और आज आप उन्हें ललकार रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप का ‘मेक इन अमेरिका’ हुआ फ्लाफ, शर्मिंदगी के चलते सलाहकार परिषदों से CEO ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा, ‘पंक्ति नहीं बनाते तो हम नहीं बनाते, कायदे आजम को दोष देंगे हम? रिश्वत की पहल करते हैं, भाई-भाई का कत्ल करता है तो इसके लिए कायदे आजम को हम दोषी ठहराएंगे? अपने कुसूर का, गलत बयान, गलत अंदाज का इल्जाम उनपर लगाएंगे, हम इतने अहसानफरामोश हैं। सोच कर ताली बजाइए ।’