दूसरी अंतरिक्ष प्रयोगशाला के प्रक्षेपण को तैयार है चीन

0
चीन

 

दिल्ली:

अंतरिक्ष में स्थाई स्पेस स्टेशन बनाने की अपनी महत्वकांक्षी योजना के तहत चीन दूसरी प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन का लक्ष्य 2022 तक अंतरिक्ष में मनुष्यों के रहने योग्य प्रयोगशाला का निर्माण करना है।

इसे भी पढ़िए :  ग्वादर बंदरगाह की सुरक्षा के लिए चीन ने पाकिस्तान को दिए नौसेना के दो पोत

चीन अपने तिआंगोंग-2 अंतरिक्ष प्रयोगशाला को कल पश्चिमोत्तर चीन के गोबी रेगिस्तान के जियूक्वांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपित करेगा।

मानवीय अंतरिक्ष अभियांत्रिकी कार्यालय की उपनिदेशक वू पिंग ने कहा कि अभियंता लांग मैक-2एफ टी2 रॉकेट में ईंधन भर रहे हैं। यही तिआंगोंग-2 को अंतरिक्ष तक लेकर जाने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में तूफान के बाद हुए भूस्खलन से तीन की मौत, 26 से ज्यादा लापता

उन्होंने कहा, ‘‘सभी प्रणालियां प्रक्षेपण के लिए तैयार हैं।’’ सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की आज की खबर के अनुसार, ‘‘तिआंगोंग-2 का प्रक्षेपण भविष्य में स्थाई अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण तथा कामकाज के लिए ठोस नींव रखेगा।’’

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने किया वादा- लंका से जुड़ेगा बनारस, अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा