घाना में हटाई जाएगी महात्मा गांधी की मूर्ति- जानिए क्यों

0
घाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

घाना सरकार ने कहा है कि वो महात्मा गांधी की मूर्ति हटाएगी। ये मूर्ति देश की राजधानी की एक यूनिवर्सिटी में लगी है। यूनिवर्सिटी में गांधी के तथाकथित नस्लीय एटीट्यूट को लेकर प्रदर्शन हुए थे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में अपने दौरे के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ घाना को महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की थी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में हिजाब पहने महिला की चाकू से गोदकर हत्या

पिछले कुछ महीनों से कुछ छात्र और प्रोफेसर ने इसे हटाने की मांग कर रहे थे। इन लोगों की दलील थी कि गांधीजी ने अपने शुरुआती लेखन में अश्वेत अफ्रीकियों का ‘काफिर’ के रूप में जिक्र किया है। यह उनकी ‘नस्लवादी’ मानसिकता को दर्शाता है। प्रतिमा हटाने के लिए प्रोफेसर अकोसुआ अडोमाको अंफोपो के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  BJP विधायक की सरेआम फटकार पर फूट-फूटकर रोईं लेडी IPS, वायरल हुआ वीडियो

इसके तहत आयोजित प्रदर्शनों में ‘गांधी मस्ट फाल’ और ‘गांधी फॉर कम डाउन’ जैसे नारे लगाए गए। अंफोपो इंस्टीट्यूट ऑफ अफ्रीकन स्टडीज के पूर्व निदेशक हैं। छात्रों और प्रोफेसरों ने एक ऑनलाइन याचिका भी दाखिल की थी, जो यूनिवर्सिटी ऑफ घाना काउंसिल के सदस्यों और चेयरमैन वामेना अहवोई को संबोधित थी।
अगले पेज पर देखिए वीडियो

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ सिंह से क्या चाहती है यासिन मलिक की पत्नी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse