यहां हजारों डॉलर में बिकते हैं शव, महिलाओं की लाश के साथ की जाती है लड़कों की शादी, पूरी खबर पढ़ कर रह जाएंगे हैरान

0
मानसिक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर पश्चिम चीन में पुलिस ने एक आदमी को मानसिक रूप से विक्षिप्त दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके उपर आरोप है कि उसने दोनों महिलाओं को मारकर उनके शव को ‘भूतही शादी यानी घोस्ट वेडिंग’ के लिए बेच दिया। इस घटना के बाद चीन के कुछ हिस्सों हजारों साल पुरानी कुप्रथा के आज भी प्रचलन में होने के संकेत मिले हैं। चीन में विभिन्न प्रांतों की पुलिस इस तरह के मामलों के खोजबीन में लग गई है।इससे पहले इस साल अप्रैल में चीन के शान्जी प्रांत में ट्रैफिक पुलिस ने तीन लोगों को उनकी गाड़ी में एक महिला का शव मिलने के बाद गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़िए :  बारूद में झुलसा सीरिया : 24 घंटे मेंं 200 हवाई हवाले, सैंकड़ों मौतें, ये 10 तस्वीरें आपको रुला देंगी!

इसके बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो एक के बा एक कड़ियां खुलती गईं और ‘भूतही शादी या घोस्ट वेडिंग’ कुप्रथा के कई मामले प्रकाश में आए। एक ऐसे ही केस में पता चला कि मा नाम का एक व्यक्ति एक महिला से उसकी शादी किसी अच्छे लड़के से कराने का वादा कर उसको अपने साथ ले गया और फिर उसे मारकर उसके शव को इस कुप्रथा को अंजाम देने वाले गिरोह को बेच दिया।भूतही शादी की कुप्रथा मुख्य रूप से चीन के उत्तरी और मध्य प्रांतों में प्रचलन में है। चीन के शैंजी, शान्जी, हेनान प्रांत में कई ऐसे मामले पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ताइवान और हांगकांग में भी यह कुप्रथा प्रचलन में है। दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में भी यह कुप्रथा प्रचलन में है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख बाजवा ने सैन्य अधिकारियों को दी सलाह, कहा- 'भारतीय लोकतंत्र से सीखें कैसे सेना को सियासत से अलग रखना है'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse