OMG! धरती पर दिखा एलियंस का ठिकाना, गूगल मैप ने कैद की तस्वीरें

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। वैसे तो धरती पर एलियंस दिखने के कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि एलियंस ने धरती पर अपना ठिकाना भी बना लिया है। जी हां, गूगल मैप ने उनके ठिकाने की तस्वीरों को कैद किया है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन चुनाव: उल्टा पड़ा मध्यावधि चुनाव का दांव, टरीजा मे पर अब इस्तीफे का दबाव

अर्जेंटीना में UFO दिखने के मामले सबसे ज्यादा आते हैं, लेकिन अभी तक किसी को नही पता था कि अर्जेंटीना के पास ही एलियंस ने अपना ठिकाना बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना में एक द्वीप है जिसपर एक गोल घेरा घूमता देखा गया है। इस गोल घेरे की तस्वीरों को गूगल मैप पर भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के अलबामा में विमान क्रैश, छह लोगों की मौत

alien base

एलियंन हंटर्स तो इसे एलियंन का ठिकाना ही बता रहे हैं, अब वैज्ञानिक भी इस द्वीप पर एलियंस का पता लगाने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि नकली दिखने वाला ये द्वीप असल में एलियंस का ठिकाना है।

इसे भी पढ़िए :  नये सर्वेक्षण में भी हिलेरी निकली आगे, ट्रम्प पर छह अंकों की बढ़त