दिल्ली
दिवंगत पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच की मां ने आज आरोप लगाया कि एक चर्चित मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी ने उनकी बेटी की हत्या के लिए उनके बेटे को भड़काया। सोशल मीडिया स्टार के साथ विवादास्पद वीडियो में सामने आने पर ये मौलवी सुखिर्यों में आए थे। वीडियो पोस्ट आने पर विवाद के बाद कवी को रूएत ए हिलाल कमेटी से हटा दिया गया था।
26 वर्षीय मॉडल की मां का यह बयान ऐसे समय में आया है। जब पुलिस ने घोषणा की है कि दिवंगत मॉडल की हत्या की जांच के मामले में मुफ्ती कवी को भी शामिल किया जाएगा।
जीओ न्यूज से बात करते हुए कंदील की मां ने आरोप लगाया कि मुफ्ती कवी, उनकी बेटी के पूर्व पति आशिक हुसैन और शाहिद नाम का व्यक्ति इस हत्या में संलिप्त था।
हम आपको बता दें कि इस पाकिस्तान की चर्चित मॉडल कंदील बलौच की हत्या शनिवार को कर दी गई थी। इस काम को कंदील के भाई ने ही अंजाम दिया था।