राष्ट्रपति चुनाव से पहले भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खुले मंचों पर डोनाल्ड ट्रंप की बगावत और खिलाफत करते दिख रहे थे। लेकिन अमेरिकी जनता ने जब पूर्ण बहुमत के साथ डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुना, तो ये बगावत और कड़वाहट प्यार और दोस्ती में बदलती दिखी। चुनावी कड़वाहट से परे गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात शानदार रही। ओबामा के आमंत्रण पर ट्रंप की पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
व्हाइट हाउस में बराक आबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया। दोनों मिलीं। ठिठकीं। मुस्कुरायीं। फिर शुरू हो गया बातों का सिलसिला। एक अमेरिका की ‘फर्स्ट लेडी।’ दूसरी भी जल्दी इसी तरह जानी जाएंगी। बात हो रही है अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक मुलाकात की। राष्ट्रपति बराक ओबामा और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप एक-दूसरे से सपत्नीक मिले। यह वहां की परंपरा है।
मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप को इमारत के आवासीय हिस्से से परिचित कराया। अगले चार साल के लिए यह मेलानिया का घर होने जा रहा है। मिशेल ने मेलानिया को निजी आवास दिखाया और साथ में चाय पी। दोनों ने व्हाइट हाउस की ट्रूमैन बालकनी में भी साथ समय बिताया।’
अगले स्लाइड में पढ़ें – मिशेल ने अपने किस अनुभव के बारे में मेलानिया को वाकिफ कराया