व्हाइट हाउस में मिलीं अमेरिका की लीजेंड लेडीज़, मिशेल और मेलानिया की ऐतिहासिक मुलाकात

0
ओबामा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्ट्रपति चुनाव से पहले भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खुले मंचों पर डोनाल्ड ट्रंप की बगावत और खिलाफत करते दिख रहे थे। लेकिन अमेरिकी जनता ने जब पूर्ण बहुमत के साथ डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुना, तो ये बगावत और कड़वाहट प्यार और दोस्ती में बदलती दिखी। चुनावी कड़वाहट से परे गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात शानदार रही। ओबामा के आमंत्रण पर ट्रंप की पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में चुनाव के दौरान अलकायदा कर सकता है आतंकी हमले, FBI ने कहा हम भी हैं तैयार

व्हाइट हाउस में बराक आबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया। दोनों मिलीं। ठिठकीं। मुस्कुरायीं। फिर शुरू हो गया बातों का सिलसिला। एक अमेरिका की ‘फर्स्ट लेडी।’ दूसरी भी जल्दी इसी तरह जानी जाएंगी। बात हो रही है अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक मुलाकात की। राष्ट्रपति बराक ओबामा और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप एक-दूसरे से सपत्नीक मिले। यह वहां की परंपरा है।

इसे भी पढ़िए :  अस्पताल पर हमला, विस्फोट में 11 की मौत

obama1

मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप को इमारत के आवासीय हिस्से से परिचित कराया। अगले चार साल के लिए यह मेलानिया का घर होने जा रहा है। मिशेल ने मेलानिया को निजी आवास दिखाया और साथ में चाय पी। दोनों ने व्हाइट हाउस की ट्रूमैन बालकनी में भी साथ समय बिताया।’

इसे भी पढ़िए :  वाइट हाउस में आए मेहमान को ओबामा के कुत्ते ने काटकर किया जख्मी

obama2

 

अगले स्लाइड में पढ़ें – मिशेल ने अपने किस अनुभव के बारे में मेलानिया को वाकिफ कराया

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse