नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को एकजुट रखेंगे और सफलतापूर्वक देश का नेतृत्व करेंगे।
ओबामा ने कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी और कहा कि ट्रंप ने जो बातें की उससे वो प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकता एवं देश के नेतृत्व में ट्रंप की सफलता के लिए कामना कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जिस तरह से ट्रंप ने देश के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की बात की है, इससे वो प्रेरित हुए। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सब सभी नागरिकों के साथ अच्छे विश्वास की भावना से आगे बढ़ें।
बराक ओबामा ने जनता के नाम संदेश में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्याह होगा, सूरज हर हाल में सुबह निकलेगा और अमेरिका धरती पर एक महान राष्ट्रन रहेगा। राष्ट्रहपति ओबामा ने राष्ट्र पति चुनावों को थकाने वाला, तनावपूर्ण और कभी-कभी अजीब सा करार दिया।
ट्रंप को हराने के लिए एक सघन अभियान चलाने के बाद बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहा कि चुनाव में उनकी उम्मीदवारी ऐतिहासिक रही। उन्होंने जिस तरह से अमरिकी जनता की सेवा की वो काबिले तारीफ है।