नोटबंदी से आतंकवाद पर लगेगी रोक: राजनाथ सिंह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार(9 नवंबर) को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के नोट की वैधता खत्म करने के फैसले को आतंकवाद पर करारा प्रहार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है।

इसे भी पढ़िए :  आज रात 12 बजे से पुराने नोट पूरी तरह बंद, सिर्फ बैंक में होंगे जमा और कहीं नहीं

राजनाथ ने कहा कि यह फैसला भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में भी उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि जाली नोट पाकिस्तान में छपते हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए यहां लाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनुपम खेर बोले, यदि नोट बंदी से लोग दुखी होंगे, तो उनके पास 2019 में मोदी बदलने का मौका

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण बलिया से आगाज करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की छद्म नीति को विफल करने के लिए करेंसी बदली गई है। हमने पाक को संदेश दिया है कि हम इधर भी मार सकते है उधर भी मार सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  'बाल पकड़कर ममता बनर्जी को बाहर निकालने' वाले बयान के खिलाफ BJP नेता पर FIR दर्ज, इमाम ने जारी किया फतवा   

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और इस फैसले से सबसे ज्यादा खुशी गरीबों को हुई है, जबकि पाकिस्तान परेशान है।