नोटबंदी से आतंकवाद पर लगेगी रोक: राजनाथ सिंह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार(9 नवंबर) को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के नोट की वैधता खत्म करने के फैसले को आतंकवाद पर करारा प्रहार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सरकार को चेतावनी, जल्द वापस लो फैसला वरना होगा 'भारत बंद'

राजनाथ ने कहा कि यह फैसला भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में भी उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि जाली नोट पाकिस्तान में छपते हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए यहां लाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में ईद के दिन बम विस्फोट, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 23 घायल

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण बलिया से आगाज करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की छद्म नीति को विफल करने के लिए करेंसी बदली गई है। हमने पाक को संदेश दिया है कि हम इधर भी मार सकते है उधर भी मार सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र शुक्रवार को, गूंजेगा सेक्स स्कैंडल मामला

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और इस फैसले से सबसे ज्यादा खुशी गरीबों को हुई है, जबकि पाकिस्तान परेशान है।