पाक सेना प्रमुख बाजवा ने सैन्य अधिकारियों को दी सलाह, कहा- ‘भारतीय लोकतंत्र से सीखें कैसे सेना को सियासत से अलग रखना है’

0
बाजवा
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पड़ोसी देश पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने सीनियर ऑफिसर्स को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार चलाना सेना का काम नहीं है और कहा कि वे एक किताब पढ़ें जिनमें बताया गया है कि कैसे भारत सेना को सियासत से अलग रखने में कामयाब रहा।

 

 

पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक ‘द नेशन’ के अनुसार बाजवा ने कहा, “सरकार चलाने की कोशिश करना फौज का काम नहीं है। फौज को संविधान से परिभाषित अपनी भूमिका तक सीमित रहना चाहिए।” बाजवा ने अपने अधिकारियों से कहा कि वे आजादी के बाद असैनिक सरकार के साथ भारतीय सेना के रिश्तों के बारे में येल युनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर स्टीवन आई विल्किंसन की लिखी किताब ‘आर्मी ऐंड नेशन’ (सेना एवं राष्ट्र) पढ़ें। बाजवा ने यह टिप्पणी दिसंबर में सैन्य मुख्यालय की रावलपिंडी गैरिसन में वरिष्ठ सैनिक अधिकारियों के एक समूह के बीच की थी और यह पाकिस्तान की असैन्य सरकार के साथ पाकिस्तानी सेना के रिश्तों में तब्दीली का एक संकेत है जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार के लिए एक शुभ समाचार हो सकता है। बाजवा के पूर्वाधिकारी राहील शरीफ से शरीफ सरकार के तल्खी भरे रिश्ते थे।

इसे भी पढ़िए :  कुत्ते-बिल्ली को मारकर कील पर टांग देती थी ये लड़की

 
बाजवा ने अपने अधिकारियों को साफ साफ कहा है कि पाकिस्तान में सेना और असैनिक सरकार के बीच स्पर्धा नहीं सहयोग होनी चाहिए। पाकिस्तान में सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच समीकरण हमेशा एक कठिन और जटिल मुद्दा रहा है। आजादी के बाद से पाकिस्तानी इतिहास का आधा काल सैनिक तानाशाहों के राज का रहा है। प्रत्यक्ष सैन्य सरकार का नवीनतम काल 2008 में समाप्त हुआ, लेकिन परदे के पीछे अब भी सेना को बहुत शक्ति और प्रभाव हासिल है।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ कोरिया ने परमाणु युद्ध के लिए कसी कमर! धमकी वाले लहजे में अमेरिका से कहा ‘हम आर पार के युद्ध के लिए तैयार हैं’

 

क्लिक कर पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse