पाकिस्तान: साइको किलर ने बेहोश कर के 20 लोगों की बेरहमी से हत्या की

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान के सरगोढ़ा शहर में रविवार सुबह एक दरगाह के संरक्षक ने करीब 20 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। सरगोढ़ा के डिप्टी कमिश्नर लियाकत अली चट्टा के मुताबिक ‘संरक्षक अब्दुल वहीद ने अली अहमद गुज्जर दरगाह में अपने अनुयायियों को चाकुओं से गोदकर और डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी।’ माना जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

इसे भी पढ़िए :  चीन में खतरनाक बस हादसा, 35 लोगों की मौत

पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले थे। पुलिस ने वहीद को उसके पांच सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE रिपोर्टिंग के दौरान पाक महिला एंकर को आया चक्कर, क्रेन से गिरीं नीचे

अधिकारी ने बताया कि इस अपराध के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों ने बताया कि संदिग्ध अपने अनुयायियों के साथ ‘मजहबी सत्र’ के लिए क्षेत्र का दौरा किया करता था। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका को था डर, गुलाम कश्मीर पर कब्जे के लिए पाक पर हमला करा सकती हैं इंदिरा गांधी