‘ट्रंप मेरे हर अंग को दबा रहा था’ – महिला ने लगाए आरोप

0
ट्रंप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है और रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप विवादों में घिरते दिख रहे हैं। इसका असर उनके पहले से कमजोर अभियान पर पड़ सकता है। विवादों की इसी कड़ी में अब पांच महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती छूने का आरोप लगाया है। 70 वर्षीय ट्रंप पर लगे आरोपों से कुछ दिन पहले ही उनका वर्ष 2005 का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वे महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें करते दिख रहे हैं और शेखी बघारते हुए बता रहे हैं कि किस तरह वे महिलाओं को जबरदस्ती छूते और पकड़ते थे, लेकिन स्टार होने के कारण बड़ी आसानी से बच कर निकल जाते थे।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में अस्पताल पर ISIS आतंकियों का हमला, 30 की मौत

74 वर्षीय जेसिका लीड्स ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘लगभग 30 साल पहले हम लोग विमान में एक-दूसरे के पास बैठे थे तो ट्रंप ने मेरी स्कर्ट में हाथ डालने की कोशिश की थी। ट्रंप मेरे शरीर के हर हिस्से को दबा रहा था। ऐसा लग रहा था कि मैं ऑक्टॉपस की गिरफ्त में हूं। मेरा मन कर रहा था कि मैं ट्रंप को एक पंच मार दूं, पर मैं नहीं कर सकी।’ न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, राशेल क्रुक्स ने वर्ष 2005 की घटना बताई है, जब वह ट्रंप टावर में एक कंपनी में काम करती थीं। तब राशेल 22 वर्ष की थीं। उस समय ट्रंप और राशेल एक लिफ्ट में थे। जब राशेल ने उनसे हाथ मिलाना चाहा तो ट्रंप ने उन्हें सीधे मुंह पर किस किया। वहीं ट्रंप के अभियान ने न्यू यॉर्क टाइम्स के आलेख को ‘काल्पनिक, पूरी तरह से झूठा और छवि खराब करने की सुनियोजित कोशिश’ करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बारूद में झुलसा सीरिया : 24 घंटे मेंं 200 हवाई हवाले, सैंकड़ों मौतें, ये 10 तस्वीरें आपको रुला देंगी!

मिस अमेरिका प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी एक पूर्व प्रतियोगी ने डॉनल्ड ट्रंप के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। इस प्रतियोगी के मुताबिक, वर्ष 2001 में आयोजित मिस USA प्रतियोगिता की ड्रेस रिहर्सल के दौरान जब ड्रेसिंग रूम के अंदर सभी प्रतियोगी कपड़े बदल रही थीं, तभी ट्रंप वहां घुस आए। सीबीएस रिपोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व मिस अरिजोना ताशा डिक्सन ने बताया, ‘वह सीधे अंदर आ गए। इतना भी समय नहीं मिला कि हम शरीर पर कोई कपड़ा रख सकें या फिर कुछ ढक सकें। कुछ लड़कियां तो टॉपलेस थीं। बाकी लड़कियां नंगी थीं।’
अगले पेज पर पढ़िए- क्या छपा है अखबार में

इसे भी पढ़िए :  स्कॉच व्हिस्की का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बना भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse