बिहार में ‘एनिमल ड्रेकुला’ का आतंक, गांव वाले रात को जागकर कर रहे हैं पहरेदारी

0

आजतक ड्रेकुला का नाम आपने एक काल्पनिक पात्र के रूप में ही सुना होगा, क्या होगा अगर ये खून चूसकर मनुष्यों को मार देना वाला जीव कल्पनाओं से निकलकर आपके सामने आ जाए? निश्चितरुप से आपके होश उड़ जाएंगे। तो आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आजकल सच में इस जानवर ने बिहार के लोगों के होश उड़ा हुए हैं, उनकी रातों की नींद उड़ा दी है इस जीव ने, लेकिन आजतक जिस ड्रेकुला के बारे में हमने सुना है वो इन्सानों का खून चूसता है लेकिन ये ड्रेकुला इन्सानों के नहीं पक्षियों के खून का प्यासा है।

इसे भी पढ़िए :  लालू की पीएम मोदी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो अभी कराए लोकसभा चुनाव

इस ‘एनिमल ड्रेकुला’ ने आजकल बक्सर जिला अंतरगर्त केसठ प्रखण्ड के डिहरा गाँव में अपना आतंक फैलाया हुआ है। गाँव वालों के मुताबिक शाम ढलते ही ये जानवर अंधेरे में आता है और पक्षियों का खून चूस चूस कर उन्हें मार डालता है। गाँव के लोगों ने इसका नाम ‘खून चुभवा’ रख दिया है।

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाली खबर, बिहार के मेडिकल कॉलेज में बेचे जा रहे हैं मानव कंकाल

इस जानवर ने एक हफ्ते से गाँव वालों की नाक में दम कर रखा है और गाँव वाले जो भी तरकीब इसको पकड़ने में लगाते हैं वो सब बेकार हो जाती हैं। इस वक़्त गाँव में बच्चे और महिलाएं सबसे ज़्यादा डरे हुए हैं। वहाँ के लोग इस कदर भयभीत हैं कि वो पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं, और अपनी रातें जाग कर गुज़ार रहे हैं। इस तरह का खौफनाक जानवर वहाँ पहले कभी नहीं देखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र भर्ती पर सु्प्रीम फैसला