महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित रूप से एक सास ने अपनी बहू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सास इस बात से परेशान थी कि उसका बेटा बहू पर ज्यादा ध्यान देता है।56 वर्षीय राशिदा अकबराली वसानी ने अपनी बहू के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया । खाना खाने के बाद 24 वर्षीय सलमा और उसकी 54 वर्षीय मां बेहोश हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर सुखदा नारकर ने बताया कि उसके बाद राशिदा ने धारदार हथियार से बहू और उसकी मां का गला और कान काट दिया। आरोपी सास ने खुद कल रात मुंबरा पुलिस थाने में आकर इस घटना की सूचना दी। सलमा की शादी चार साल पहले राशिदा के बेटे मकदुम वसानी से हुई थी और इनका एक बच्चा भी है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है सास और बहु में इस बात को लेकर विवाद था। सास ऐसा लगता था कि उसका बेटा अपनी पत्नी पर ज्यादा ध्यान देता है और उसे नजरअंदाज करता है। सास को यह नजरअंदाजी गवारा नही हुई और बहु की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर धारा 302 और 328 के तहत हत्या और जहर देने का मामला दर्ज कर लिया है।