यूपी पुलिस की बड़ी सफलता! 24 घंटे में ढूंढ निकाला कठेरिया का कुत्ता

0
सांसद कुत्ता

भाजपा के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और आगरा से सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया का लापता कुत्ता कालू मिल गया है। कुत्ते मिलते ही सांसद साहब के घर में जश्न सा माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि नेता जी का कुत्ता कालू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में मिला। आजम खान की भैंस की तरह भाजपा के मंत्री का कुत्ता भी मिल गया।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर गंगा में समाया ट्रक, पांच लोग नदी में डूबे, तीन की दर्दनाक मौत

बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया का कुत्ता घर से लापता हो गया था। पूर्व मंत्री के परिजनों ने पूरे शहर में उसकी तलाश की लेकिन ‘कालू’ का कही पता नहीं चला था। जिसके बाद पूर्व मंत्री की पत्नी मृदुला कठेरिया परेशान हो कर पुलिस के पास पहुंची।
1-37-300x225

इसे भी पढ़िए :  आज से नहीं मिलेगा UP में नॉन वेज?

कुत्ते के गुम होने की शिकायत लेकर रामशंकर कठेरिया की पत्नी आगरा के एसपी सिटी कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करायी। ताकि उनका कुत्ता कालू कही से मिल जाये। पूर्व मंत्री रामशंकर कठेरिया की पत्नी का कहना कि जब उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान की भैंस मिल सकती है तो उनका कुत्ता कालू भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पीलीभीत : बच्चों के साथ पहले करता था दुष्कर्म, फिर काट कर उनका मांस खा जाता था ये शख्स, पढ़िए क्या है नाम, कमजोर दिल वाले ये खबर ना पढ़ें

1-28