कश्मीर में मोबाइल, टेलीफोन सेवा बहाल

0

कश्मीर घाटी में आज छह दिनों के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है। घाटी में फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल सेवा को छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। बीते 43 दिनों में अशांति और हिंसा की वजह से घाटी में अबतक 64 लोग मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीफ इमाम ने कहा, पाकिस्तान के एजेंट है कश्मीर के अलगाववादी, बातचीत हो बंद

एक अधिकारी ने मुताबिक सुबह के लगभग 11 बजे मोबाइल सेवा के सभी नेटवर्कों को बहाल कर दिया गया था हालांकि, प्री-पेड फोन पर आउटगोईंग कॉल की सुविधा अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी

आपको बता दे, स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और सिटी सेंटर में अलगाववादियों की रैलियां करने की योजना को विफल करने के लिए 13 अगस्त को मोबाइल फोन सेवा पर रोक लगा दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के घर से मिले फर्जी नोट और प्रिंटिंग मशीनें