भारतीय संविधान के दायरे में बातचीत मंजूर नहीं: गिलानी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार(25 अगस्त) को कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारतीय संविधान के दायरे में बातचीत उन्हें मंजूर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को केजरीवाल ने बताया सबसे बड़ा घोटला, मोदी को कहा भ्रष्ट, देखें वीडियो

गिलानी ने फोन के जरिये दक्षिण कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारतीय संविधान बिल्कुल मंजूर नहीं है। इसलिए उसके दायरे में बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता।

इसे भी पढ़िए :  J&K: कश्मीर मुद्दे का उल्लेख नहीं करने पर UN महासचिव पर बिफरा गिलानी, की आलोचना

इस समय अपने घर में नजरबंद अलगाववादी नेता ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के दायरे में बातचीत कुछ नहीं, बल्कि समय की बर्बादी है और ऐसा पिछले सात दशकों से होता रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हम बातचीत नहीं, बल्कि ‘निर्थक प्रयास’ के खिलाफ हैं: गिलानी