पटना : बिहार में अब तक सबसे भ्रष्ट अधिकारी पकड़ा गया है। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने बिहार में अब तक के सबसे भ्रष्ट अधिकारी का पर्दाफाश किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर कामेश्वर प्रसाद सिंह के बैंक लॉकर खुले तो सोने की ईंट, हीरे जड़े गहने और नोटों के बंडल मिले। पत्नी, बेटी और बहू के नाम पर खोले गए चार बैंक लॉकर से एक-एक किलो वजन वाली सोने की दो ईंटें, सोने, चांदी और हीरे जड़े गहने और ठूंस-ठूंसकर रखे गए एक करोड़ 38 लाख 22 हजार 500 रुपये मिले। तीन अगस्त से अबतक हुई जांच में केपी सिंह की कुल पांच करोड़ 40 लाख पांच हजार 300 रुपये की चल व अचल संपत्ति का पर्दाफाश हो चुका है।
इसे भी पढ़िए-गायक लुटेरा गिरफ़्तार, जेल में सुनाए गाने
जांच में पटना के राजीव नगर के रोड नंबर-14 में तीन कठ्ठे में बना आलीशान मकान, पटना के किदवईपुरी में एक फ्लैट और गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित नीतिखंड में फ्लैट के कागजात भी बरामद हुए हैं
इसे भी पढ़िए-65 लाख के सोने के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, देखिए कहां छिपाया था सोना