फसल बीमा योजना का कड़ाई से अनुपालन करें बैंक: आरबीआई

0

 

दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहुंच बढाने के लिए कड़ाई से अनुपालन करें और फसल बीमा के लिए बने पोर्टल पर किसानों का ब्यौरा दाखिल करने में कोई कोताही नहीं बरतें। इस पोर्टल का प्रबंधन कृषि मंत्रालय कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

केंद्रीय बैंक के अनुसार उसके सामने आया है कि बैंक की शाखाएं फसल बीमा के लिए बने पोर्टल पर किसानों का ब्यौरा दर्ज नहीं कर रही हैं।

इसी महीने रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया था कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करें।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी मुद्रा भंडार 39.26 करोड़ डॉलर घटकर 366.77 अरब डॉलर

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने तय आय और मुद्रा बाजारों के लिए नियमों में कुछ बदलाव की घोषणा की जिसके तहत बैंकों को ‘मसाला बांड’ जारी करने तथा कारपोरेट बांड स्वीकार करने की अनुमति दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  रिजर्व बैंक ने केवाईसी और मनीलांड्रिंग कानून के उल्लंघन करने वाले चार सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि उसने ‘बेहतर बाजार विकास, भागीदारी बढाने, बाजार में नकदी बढाने तथा संवाद में सुधार को ध्यान में रखे हुए ये कदम उठाए हैं।’