महाराष्ट्र में गायों की हत्या करने आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

0

 

दिल्ली:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबेरनाथ में कथित रूप से तीन गायों की हत्या करने के लिए पांच लोगों को आज गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़िए :  रेयान इंटरनेशनल स्कूल : प्रद्युम्न के माता-पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, SC में देंगे अर्ज़ी

अंबेरनाथ पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण वाघ ने पीटीआई को बताया कि मुख्य आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपने घर के समीप आज तड़के कथित रूप से तीन गायों की हत्या की। पुलिस इन सभी पांच आरोपियों को पहचानने में समर्थ रही।

इसे भी पढ़िए :  केरल विधानसभा के विशेष सत्र में सांसदों ने किया 10 किलो गोमांस का नाश्ता

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 429 और पशुओं के साथ क्रूरता निरोधक अधिनियम, 1960 की धारा 38:4: के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़िए :  योग दिवस पर किसानों ने मनाया 'शोक दिवस', शवासन कर जताई नाराजगी