पंजाब में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ आगामी चुनाव के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। लेकिन जैसे -जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं। ‘आप’ पार्टी रोज़ नए-नए विवादों में घिरती नज़र आ रही है। इन दिनों पार्टी में सुच्चा सिंह का मुद्दा अव्वल नंबर पर है। सुच्चा सिंह पर आप के ही नेताओं ने पहले घूस लेने का आरोप लगाया। फिर महामहिम अरविंद केजरीवाल से सुच्चा सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की। लेकिन सुच्चा सिंह के जाने से नुकसान की आशंका के बीच पार्टी ने उन्हें बाहर करना सही नहीं समझा। इसी जद्दोजहद के बीच, ‘आप’ पार्टी में एक और जंग शुरू हो गई।
‘आप’ के क्षेत्रीय प्रभारी गुरिंदर सिंह बाजवा के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में आज संघर्ष छिड़ गया क्योंकि बाजवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के वास्ते टिकट बेचने का आरोप लगाया। एक वरिष्ठ आप पदाधिकारी के अनुसार बाजवा ने सच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी के पंजाब के संयोजक पद से हटाने को लेकर केजरीवाल की निंदा की।
स्थिति ने तब गंभीर रूप ले लिया जब बाजवा ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के वास्ते टिकट बेचने का आरोप लगाया।
अनिल महाजन की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजवा का जमकर विरोध किया। उसके बाद बाजवा के समर्थन में कई कार्यकर्ता सामने आ गए । फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। और सभा के दौरान जमकर जूतमपैजार हुई।