केजरीवाल को एक और झटका, AAP विधायक को 18 महीने की सजा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी एक के बाद एक मुसीबतों में घिरती जा रही है। सेक्स स्कैंडल में फंसे संदीप कुमार के बाद अब दिल्ली की एक अदालत ने इस्पात फैक्ट्री में एक श्रमिक की लापरवाही से मौत के मामले में फैक्ट्री के मालिक आप विधायक पवन कुमार शर्मा को 18 महीने के कारावास की सजा सुनाई।

इसे भी पढ़िए :  ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाले बीजेपी नेता के घर पड़ा इनकम टैक्स का छापा, पहले था कंडक्टर

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह ने उत्तरी दिल्ली की आदर्श नगर सीट से विधायक शर्मा को जेल की सजा सुनाने के साथ उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अदालत ने बाद में उन्हें जमानत दे दी।

विधायक को भादंसं की धाराओं 287 (मशीनरी को लेकर लापरवाही वाला आचरण) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत दोषी ठहराया गया। संपर्क किये जाने पर शर्मा ने कहा कि वह फैसले को चुनौती देने के लिए उपरी अदालत में अपील दायर करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत, अकेली रह गई एक जान

अभियोजन के अनुसार, घटना अगस्त 2009 में हुई जब उत्तर पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली की उनकी इस्पात फैक्ट्री में एक श्रमिक एक मशीन से घायल हो गया। मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत पीड़ित राम कुमार को रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, कोर्ट ने कहा भारत वापसी के लिए दबाव बनाए सरकार

पुलिस ने आरोप लगाया था कि राम कुमार सहित श्रमिकों ने फैक्ट्री मालिक शर्मा को दोषपूर्ण मशीन की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और उनसे नौकरी छोड़ने को कहा। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ समयपुर बादली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।