असम: उग्रवादी संगठन KPLT के 5 सदस्य गिरफ्तार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। असम के कार्बी आंगलांग जिले के बोरलांगसो और तारालांगसो इलाकों में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) के कम से कम पांच नेता, काडर और लिंकमैन गिरफ्तार किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, 17 पिछड़ी जातियों को SC कोटे में शामिल करने का प्रस्ताव पास

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार(2 सितंबर) को कहा कि गिरफ्तार किए गए केपीएलटी सदस्यों के पास से हथियारों और गोला-बारूदों का जखीरा भी बरामद किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने बताया कि केपीएलटी के सदस्य- जैमसन क्रो उर्फ क्रोनिहैंग, सोहन बे, रंजीत टिस्सो उर्फ अर्चिम, बेन किलिंग और मोहोन टेरोन को जिला पुलिस और थलसेना की ओर से पिछले दो दिनों में चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़िए :  सेना हर मुकाबले के लिए तैयार, सेना प्रमुख ने तैयारियों का लिया जायजा

उनके पास से जिन हथियारों की बरामदगी हुई है, उनमें 15 गोलियों के साथ एक एके-56 राइफल और एक मैगजीन, एक 32 बोर की पिस्तौल के साथ एक मैगजीन, दो चीनी ग्रेनेड और दो देसी बंदूकें शामिल हैं। देउरी ने कहा कि देथोर पुलिस थाने में इस बाबत एक मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शौहर ने मांगी कार, बीवी ने दिया तलाक