टीचर, जो पहनता है पुलिस की वर्दी – सच आपको हैरान कर देगा

0
पुलिस की वर्दी
फोटो आईबीएन खबर से साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमारे देश में सामान्यतया टीचर्स के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। लेकिन एक टीचर ऐसा भी है जो हमेशा पुलिस की वर्दी पहन कर स्कूल जाता था। उत्तर प्रदेश के फ़तेहाबाद के जूनियर हाईस्कूल सरौली के मास्टर साहब, हमेशा पुलिस की वर्दी पहन कर स्कूल जाया करते थे। इसकी वजह ये थी कि स्कूल जाने का रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता था। अपराधियों और डाकुओं से बचने के लिए मास्टर साहब पुलिस की वर्दी का सहारा लेते थे।हालांकि अब ये रिटायर हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़, लोन देने के बदले लड़कियों से मांगते थे न्यूड फोटो और वीडियो

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर

ये किस्सा है शिक्षक यासीन खान का। वह चार साल तक जूनियर हाईस्कूथल सारौली गुर्जर फतेहबाद में रहे। वैसे तो यासीन आगरा शहर के रहने वाले हैं। लेकिन सुबह-सवेरे बस से फतेहबाद तक जाते थे। बस से उतरकर वहां एक जानने वाले के यहां खड़ी अपनी साइकिल उठाकर स्कूल के लिए जाते थे।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: ...कहीं चंद रुपयों के लिए लाइनों में दम तोड़ते लोग, तो कहीं महफिल में उड़ते 2000 के नए नोट

आगे पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse