गुजरात: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान महिला व उसकी दो बेटियों ने की खुदकुशी की कोशिश

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट जिले में एक पुलिसकर्मी के कथित उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला और उसकी दो बेटियों ने मंगलवार(6 सितंबर) को जिला अदालत परिसर में कीटनाशक का सेवन करके कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  महिला शूटर का अपने कोच पर सनसनीखेज आरोप, रेप के बाद मारने की दी धमकी

प्रद्युम्न नगर थाने के निरीक्षक आर वाई रावल ने बताया कि ‘‘कीटनाशक के सेवन के बाद महिला नसरीन गुलजार (33), उसकी दो बेटियों नाजनीन (16) और सिरीन (14) को राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।’’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया इमाम, SP को दी धमकी

जिले के धोराजी इलाके की रहने वाली नसरीन ने आरोप लगाया कि राजकोट का एक पुलिसकर्मी उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहा है और उसने उसके पति को झूठे मामले में फंसाया है।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला के वकील पर AIADMK के कार्यकर्ताओं ने किया हमला- देखिए वीडियो

रावल ने कहा कि ‘‘उसने बताया कि पुलिसकर्मी कभी भी उसके घर आ जाता था और उसका एवं उसकी बेटियों का उत्पीड़न करता था।’’ अधिकारी ने बताया कि महिला का उपचार पूरा होने के बाद वह उसका बयान दर्ज करेंगे।