लालू की दो बेटियों को एक साथ मिला पुत्र रत्न, मुलायम भी बने परदादा, देखिए तस्वीरें

0
लालू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन खास है। आज लालू के घर में दो-दो खुशियों का आगमन हुआ है। जी हां उनकी दो बेटियों को एक साथ एक ही दिन पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज लालू एक साथ दो नातियों के नाना बने हैं। वहीं अच्छी खबर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के लिए भी है। आज मुलायम सिंह यादव भी चौथी पीढ़ी में आ गए हैं। अब मुलायम परदादा बन गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की छोटी बहू की आरक्षण पर ये है राय

लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को बेटा हुआ है। यह उनकी तीसरी संतान है। इससे पहले मीसा की दो बेटियां थीं। मीसा की शादी साल 1999 में शैलेश कुमार के साथ हुई थी।

lalu1

लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी दिन में फेसबुक और ट्विटर पर दी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस और सपा के बीच आसान नहीं गठबंधन की राह ! अगर हुआ गठबंधन तो फंसेंगे कई पेंच, जानिए-कितना मुश्किल होगा ताल से ताल मिलाना COBRAPOST IN-DEPTH में

misa-bharti

मीसा ने फोटो के साथ अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस भी लिखा –

आज सुबह हमारे परिवार के उपवन में इक नन्हा सा प्यारा सा पुष्प और जुड़ गया है। माँ बनने का अहसास किसी भी स्त्री को सर्वाधिक सम्पूर्णता प्रदान करनेवाला होता है। आज इसी अनूठे अहसास से एक बार फिर अभिभूत हूँ। जब भी किसी घर में नन्हे शिशु का आगमन होता है, पूरे घर में उत्सव सा माहौल हो जाता है। ईश्वर यह नैसर्गिक सुख हर स्त्री, हर परिवार, हर घर को दे। इस मासूम से अनुपम उपहार के लिए ईश्वर का कोटि कोटि धन्यवाद। आप सब से प्रार्थना है कि नवजात शिशु को स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल जीवन का आशीर्वाद दें।

लालू की छोटी बेटी, उनके नवजात पुत्र और परिवार की तस्वीरें देखने के लिए NEXT बटन दबाकर अगली स्लाइड में जाएं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  लालू के बाद सांसद बेटी ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, कही: कोई क्यों बताए कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहा है?