जानिए इस बार कहां लुटी राहुल गांधी की ‘खाट’

0
राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी खाट सभा के जरिए कांग्रेस को खड़ा करने में जुटे हैं, लेकिन हर सभा के बाद खाट की लूट मच जाती है। खाट चर्चा में एक बार फिर लूट मची। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राहुल गांधी की खाट सभा का आयोजन किया गया था। राहुल गांधी की मीटिंग खत्म होने के बाद स्थानीय खाट लेकर जाने लगे। वहीं घोषणा होती रही कि “खाट छोड़कर चले जाओ” लेकिन लोग खाट लेकर निकलते रहे। इस दौरान एक शख्स ने खाट न मिलने पर निराशा भी जताई। बता दें कि इसी तरह की लूट पहले भी राहुल गांधी की देवरिया  में आयोजित खाट सभा में हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने अपने गणतंत्र दिवस संदेश में पीएम पर बोला हमला

खाट न मिलने से नाराज एक शख्स से जब पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे तो उसने कहा कि हमें बोला गया था कि वहां खाट आया, खाट मिलेगा, खाट के नाम पर यहां आए हम लोग लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कहा था कि वहां पर खाट मिलेगा। हमसे कहा गया था कि 10 ट्रक, 20 ट्रक खाट आया है। जब उनसे पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे या राहुल गांधी का भाषण सुनने तो उन्होंने कहा कि हम तो भाषण भी सुनने आए थे और खाट भी लेने आए थे। उनसे जब पूछा गया कि खाट मिली तो उन्होंने कहा कि न खाट मिली, न शर्ट सिर्फ ये झंडा मिला है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने गरीबों को 3 रुपए का और माल्या को 1200 करोड़ का लड्डू खिलाया: राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse