6 साल के बच्चे के पेट से मिला अविकसित भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान

0
अविकसित भ्रूण
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी 6 साल के रितेश के पेट में अविकसित भ्रूण मिला है। डॉक्टरों ने दावा किया है कि ऐसा मामला 5 लाख में से किसी एक बच्चे में पाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ रही है'

गौरतलब है कि वाराणसी के एक निजी अस्पताल में झारखंड गढ़वा जिले का रहने वाले 6 वर्षीय रितेश को पेट दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने पेट में गांठ होने की बात कहकर बच्चे के परिवारवालों को ऑपरेशन की सलाह दी। मगर ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पाया कि जिसे वे गांठ समझ रहे थे वह एक अविकसित भ्रूण है। डॉक्टरों ने दावा किया है कि ऐसा मामला पहले भी देखा गया है और आमतौर पर 5 लाख में से किसी एक बच्चे में ही ऐसी शिकायत पाई जाती है।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार तीन लोगों के योगदान से पैदा हुआ बच्चा, पढ़िये कैसे?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse