मुंबई: सात साल की लड़की से रेप के बाद हत्या, आरोपी फरार

0
रेप
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मुंबई के उपनगर मुलुंड में शुनिवार(18 17 सितंबर) की रात सात साल की एक लड़की की अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पर एफआईआर

पुलिस के मुताबिक, इस लड़की के माता-पिता महज दो सप्ताह पहले ही मुलुंड पूर्व में आए थे। लड़की शाम को पास की एक दुकान से कुछ खरीदने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में चुन-चुनकर मारे जा रहे हैं हिंदू, अब डॉक्टर की हत्या हुई

उसके मां-बाप ने उसकी तलाश शुरू की और रात एक ट्रक के नीचे उसे अचेत अवस्था में पाया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि लड़की का यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी गई। नवघर पुलिस थाने में आईपीसी और पोक्सो कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रणव धनावड़े को पुलिस ने जमकर पीटा, पढ़ें पूरा मामला