लैपटॉप के बाद अख‌िलेश देंगे छात्रों को ये नया तोहफा, जरूर पढ़ेंं

0
स्कॉलरशिप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मौजूदा सपा की सरकार छात्रों को लुभाने की एक और कोशिश में जुटी है।जिसके चलते यूपी के सीएम अख‌िलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैब‌िनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। यूपी कैबिनेट में मुहर लगने के बाद सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में बच्चो को विशेष सुविधाएं और स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के पक्ष में खड़े हुए चाचा रामगोपाल, चिट्ठी लिख कर की चेहरा बनाने की वकालत

अखिलेश सरकार आरटीई के तहत ‌न‌िजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अब 5 हजार रुपये की मदद देगी इसके साथ ही बच्चों की फीस, स्कॉलरशिप, क‌िताबें, ड्रेस और स्कूल बैग का खर्चा भी सरकार उठाएगी।

इसे भी पढ़िए :  रोका की रस्म है सामाजिक कुरीति के समान : हाई कोर्ट

बैठक में मुख्य व अपर स्थायी महाधिवक्ताओं की फीस व भत्ता बढ़ाने समेत कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। कैबिनेट मीटिंग में तिलहन अनुदान को मंजूरी म‌िली है। अनुदान 10 हजार से बढ़ाकर 13,800 रुपए कर द‌िया गया।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह मामला, चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित रखा

अगले स्लाइड में पढ़ें – कैबिनेट में किन-किन प्रस्ताओं पर मंजूरी की मुहर लगी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse