कर्नाटक: कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े बदमाशों ने की बेरहमी से हत्या

0

नई दिल्ली। मंगलुरू के पास सुलिया में शुक्रवार दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस के एक 52 साल की नेता की कथित रूप से निर्मम हत्या कर दी। पीड़ित इस्माइल नेल्यामजालू स्थानीय करावली वलाया (तटीय इकाई) की कांग्रेस अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष थे।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के कारोबारी प्रतिष्ठानों और आवास पर आयकर विभाग ने मारा छापा

पुलिस ने कहा कि इस्माइल सुलिया के इरानाडू में एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपनी कार के पास जा रहे थे, जब बदमाशों ने उनपर छुरे से हमला किया। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दो साल पहले भी इस्माइल और उनकी पत्नी पर बदमाशों ने हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  पथ विक्रेता अधिनियम का मकसद पूरा नहीं हुआ: HC

पुलिस का कहना है कि यह हमला पूर्व की घटना की कड़ी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत मामला हो सकता है और अब तक कोई सांप्रदायिक पहलू सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ाई करते करते राहुल पर तंज कस गईं शीला, कहा - अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल