पत्नी को पीटने वाले को अदालत की सलाह जाकर बार्डर पर दिखाओ अपनी बहादुरी

0
पत्नी को पीटने

गुजरात हाई कोर्ट ने पत्नी को पीटने के आरोप में पति को फटकार लगाते हुए कहा है कि यदि वह बहादुरी दिखाना चाहता है तो कश्मीर जाकर सीमा पर जाए। आरोपी पति को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा, ‘यदि आप बहादुरी दिखाना चाहते हैं तो सीमा पर जाना ज्यादा बेहतर होगा।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के निष्कासन से नाराज उनके समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, शिवपाल-मुलायम के पोस्टर फाड़े

वनराजसिंह राना पेशे से ड्राइवर है। राना पर पत्नी की पिटाई करने व मारने की धमकी देने का आरोप है। राना को जस्टिस सोनिया गोकनी ने सलाह दी कि उन्हें अपनी पत्नी से बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने अपने आदेश में टिप्पणी की, ‘आपको जानना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति है। वहां बॉर्डर पर सच में लोगों की जरूरत है। यदि आप अपनी क्षमता और बहादुरी दिखाना चाहते हैं तो आपको सीमा पर अपनी सेवा देनी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  नीतीश का शरद को चुनौती, 'हिम्मत है तो जेडीयू को तोड़ लें'