मराठवाडा के लोगों की खुशी का इस वक़्त ठिकाना नहीं है। यहां हर तरफ जश्न का माहौल है। और हो भी क्यों ना आखिर इस दिन के लिए उन्होने इतना लंबा इंतज़ार भी तो किया है। यहां लगभग 10 दिन से बारिश हो रही है। चार साल के सूखे के खत्म होने का जश्न लोग मिठाइयां बांटकर, ड्रम बजाकर, और पानी से भरे बांधों के सामने फोटो खिचवाकर मना रहे हैं। वहां के अधिकारियों के लिए जहां ये एक तरफ तो खुशी का मौका है तो वहीं उनके लिए ये एक चिंता विषय भी है बीड़ में पिछले कुछ दिनों में आठ लोग पानी से जुड़ी घटनाओं में मारे गए। कई गांव पानी में डूबे हुए हैं और राहतबचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मराठवाड़ा के आठों जिलों के सभी छोटे और मध्यम बांध लबालब भरे हैं। वहीं बड़े बांध या तो भर चुके हैं या फिर 50 प्रतिशत से ज्यादा के मार्क को छू चुके हैं। बीड़ के सबसे बड़े बांधों में से एक बिंदूसारा 10 साल बाद पूरी तरह से भरा है। आने वाले सप्ताह में और बारिश की संभावना जताई गई है।