10 दनों की बारिश बहा ले गयी 4 साल का सूखा, मराठवाडा में भी आयी हरियाली

0
मराठावाडा
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

मराठवाडा के लोगों की खुशी का इस वक़्त ठिकाना नहीं है। यहां हर तरफ जश्न का माहौल है। और हो भी क्यों ना आखिर इस दिन के लिए उन्होने इतना लंबा इंतज़ार भी तो किया है। यहां लगभग 10 दिन से बारिश हो रही है। चार साल के सूखे के खत्म होने का जश्न लोग मिठाइयां बांटकर, ड्रम बजाकर, और पानी से भरे बांधों के सामने फोटो खिचवाकर मना रहे हैं। वहां के अधिकारियों के लिए जहां ये एक तरफ तो खुशी का मौका है तो वहीं उनके लिए ये एक चिंता विषय भी है बीड़ में पिछले कुछ दिनों में आठ लोग पानी से जुड़ी घटनाओं में मारे गए। कई गांव पानी में डूबे हुए हैं और राहतबचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मराठवाड़ा के आठों जिलों के सभी छोटे और मध्‍यम बांध लबालब भरे हैं। वहीं बड़े बांध या तो भर चुके हैं या फिर 50 प्रतिशत से ज्‍यादा के मार्क को छू चुके हैं। बीड़ के सबसे बड़े बांधों में से एक बिंदूसारा 10 साल बाद पूरी तरह से भरा है। आने वाले सप्‍ताह में और बारिश की संभावना जताई गई है।

इसे भी पढ़िए :  ‘देखिए मोदी जी, ये आदमी आपके सपने को चूना लगा रहा है !’

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse