21 AAP विधायकों पर लटकी सदस्यता गंवाने की तलवार, सचिव ने EC को दिया ‘सुविधाओं का ब्यौरा’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव के के शर्मा ने केजरीवाल सरकार द्वारा संसदीय सचिव के तौर पर नियुक्त किए गए 21 विधायकों को ‘‘विभिन्न सुविधाओं को विस्तारित किए जाने के मद में’’ सरकारी खजाने से व्यय की गई राशि के बारे में चुनाव आयोग (ईसी) को अवगत कराया है, जिसने केजरीवाल सरकार के इन विधायकों के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, स्वागत में गेरुआ हुआ शहर

बहरहाल, केजरीवाल सरकार अपनी इस बात पर कायम है कि ये 21 संसदीय सचिव ‘‘लाभ के पद पर’’ नहीं हैं। शर्मा ने बतौर संसदीय सचिव 21 आप विधायकों को दी गई सुविधाओं पर 22 सितंबर को ईसी के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘10 प्रतिशत ईवीएम में गड़बड़ी, सॉफ्टवेयर, प्रोगामिंग, कोड बदला गया’