आप विधायक सरिता सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। सरिता सिंह ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनके पास भद्दे और अश्लील फोन कॉल आ रहे हैं जिनसे उनका उत्पीड़न हो रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,इस मामले में जांच शुरू हो गई है।उन्होंने बताया,चूंकि फोन इंटरनेट के माध्यम से किए गए इसलिए हमें फोन करने वाले का पता लगाने में मुश्किल हो रही है। टीम ने यह भी बताया कि सरिता सिंह ने उन्हें अपनी कॉल डिटेल्स पर भी नजर रखने की अनुमति दे दी है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद वह शहर से बाहर चली गईं और ऐसे में उनकी इजाजत के बिना उनकी कॉल डिटेल्स की निगरानी नहीं की जा सकती।