गाजियाबाद में मासूम का कत्ल कर पड़ोसी ने अपने ही घर में दफन की लाश, ऐसे खुला राज

0
गाजियाबाद
सोर्स आज तक

गाजियाबाद में गुब्बारे को लेकर हुए विवाद में खूनी ने पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे का कत्ल कर उसकी लाश को अपने ही घर में दफना दिया। कुछ दिनों बाद जब घर से बदबू आने लगी, तो इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके की घटना पांच तारीख की है। बताा दे कि पड़ोसी के बेटे का विवाद इमरान के दस साल के बेटे समीर से झगड़ा गुब्बारे को लेकर हो गया था। कुछ देर के बाद उन दोनों की लड़ाई सुलझ गई। लेकिन उसके बाद ही समीर को अगवा कर लिया गया। और उसके बाद समीर को मारकर घर में ही दफन कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  आईडी मांगने पर दबंगों ने की टोलकर्मी की पिटाई, देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक, इस मामले का खुलासा तब हुआ। जब कुछ दिन बीत गये तो बाद में पड़ोसी के घर से थोड़ी बहुत बदबू आने लगी। उन्होने देखा कि जिस घर से बदबू आ रही है उस घर में ताला लगा हुआ था। वहा के रहने वालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने जॉच की तो उनके घर से समीर की लाश मिली।

इसे भी पढ़िए :  देखिए लखनऊ में परिवर्तन महारैली में मोदी का भाषण LIVE

समीर के पिता ने कहा, कुछ दिनो पहले ही उनके आरोपी अपने घर छोड़ कर चले गये थे। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण से हमने सब जगह तलाशा लेकिन वो नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करके कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। और बाकी परिवार के सदस्य फरार हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के आटो, टैक्सी चालक राजनाथ से मिले

बातया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता कपड़े का कारखाना चलते हैं। लेकिन मामूली बात पर बच्चे के क़त्ल की वारदात ने सभी को हिला दिया है। दोनों परिवार मुस्लिम हैं। ऐसे में रोज़े के दिनों में ईद से पहले दोनों घरो की खुशिया भी छीन गई। क्योंकि एक परिवार का मासूम चला गया, तो दूसरे परिवार को अब जेल जाना पड़ेगा।