परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को कमजोर बताया, कहा -जंग हुई तो हार जाएंगे हम

0
परवेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति और रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ ने खुद बोला कि मुल्‍क के खिलाफ गुस्‍सा बहुत है। एक पाकिस्‍तानी टीवी चैनल से बातचीत में मुशर्रफ ने कहा कि हर मुल्‍क के अपने हित होते हैं। इस वक्‍त पाकिस्‍तानी आइसालेट हुआ है। इससे मुल्‍क इंटरनेशनली कमजोर होता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में राजनैतिक दबाव डालकर फैसले कराए जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर ना'पाक' हरकत जारी, PAK ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया करारा जवाब

अमेरिका से हमारी नाराजगी है। आपको अपना कॉकस मजबूत कराना होगा। भारत अपने कॉकस का इस्‍तेमाल करके यूएन में बलूचिस्‍तान का जिक्र करवा देता है। हमारे खिलाफ प्रस्‍ताव पेश किए जाते हैं। ये तभी होता है जब आप अंदरूनी स्‍तर पर कमजोर हों। अगर हम जंग हुई तो हम हार भी सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब पाक भी लेगा हिस्सा भारत के 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में

भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर मुशर्रफ ने कहा कि दोनों देशों के पास सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की क्षमता है। रात के अंधेरे में दोनों सेनाएं अटैक कर सकती हैं। हम भूटान नहीं हैं, हम पाकिस्‍तान हैं। हमारी फोर्स ताकतवर है। कोई ये न समझे कि हम चुपचाप बैठे रहेंगे। मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि भारत में जानबूझकर पाकिस्‍तान के खिलाफ माहौल बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि उरी के बाद भारत में ऐसा हिस्‍टीरिया क्रिएट किया गया कि पनिश पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान को सजा दो। हमें आप कोई सजा नहीं दे सकते, उल्‍टे हम आपको सजा दे देंगे।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने एक लाख बच्चों को बनाया बंधक, ढाल की तरह इस्तेमाल करने की है प्लानिंग, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

अगले पेज में पढ़िए परवेज ने क्या क्या कहा-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse