सूरत में चाय बनाने वाली मशीन में धमाका, 2 लोगों की मौत

0

गुजरात के सूरत में एक दुकान में सोमवार को सुबह चाय बनाने वाली मशीन में अचानक जबरजस्त तरीके से धमाका हो गया, धमाके की वजह से 2 की मौत हो गई। धमाका होने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। नीलकंठ टी एंड कोल्ड्रिंक्स दुकान पर हुए इस धमाके के बाद बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 280 लोगों ने गंवाई जान

ब्लास्ट के चलते तुंरत पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई। हालांकी मशीन में ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसकि कोई ठोस वजह अब तक मालूम नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक मोटा वराछा के सुदामा चौक के पास गंगोत्री सोसायटी के पास नीलकंठ टी एंड कोल्ड्रिंक्स कि दुकान पर टी वेंडिंग मशीन में हुए ब्लास्ट कि वजह से दो लोग गंभीर तौर पर घायल हुए, जिसके बाद 108 इमरजेंसी सर्विस एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस का हाथ थामने पर बादल ने सिद्धू को बताया सौदेबाज

धमाका इतना भंयकर हुआ था कि दोनो को वहीं मृत घोषित किया गया।मरने वाले दो शख्सों में एक नाम महावीर सिंह हैं। जबकि दूसरे का नाम किशोर ठाकोर है। धमाके के बाद दुकान के मालिक तुरंत ही अपनी दुकान पर पहुंचे थे। हालांकि पुलिस अब वेंडिंग मशीन में हुए ब्लास्ट कि जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर दर्ज हुआ केस

वीडियो में देखिए दुघर्टना स्थल में किस तरह से धमाके ने दुकान को तहस नहस किया-