सोशल मीडिया पर गुजरात के वॉचमैन ने मचाई धूम…ये वीडियो देखकर आप भी शेयर जरूर करेंगे!

0

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के एक वॉचमैन का विडियो वायरल हो रहा था। इस विडियो ने वॉचमैन की जिंदगी रातों-रात बदल दी है। विडियो पौने दो मिनट की है। इस विडियो में वॉचमैन रतन गाधवी गुजराती भाषा का एक लोकगीत गा रहे हैं। विडियो में उनकी आवाज इतनी मनमोहक है कि जिसने भी यह विडियो देखा वो शेयर किए बिना रह ना सका। और देखते ही देखते रतन की आवाज के दीवानों की लाइन लग गई। लोगो को रतन की आवाज इतनी पसंद आई की वो देखते ही देखते सोशल मीड़िय पर स्टार बन गया।

इसे भी पढ़िए :  तमंचेे-तलवार से लैस ‘गौरक्षकों’ की चेतावनी भरा वीडियो देखिए

आपको बता दे की रतन बचपन से ही गाने के शौकीन  हैं लेकिन कभी कोई उचित मंच नही मिल पाया। जिसके कारण उन्हें अपना अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। जो भी उनको सुनता वह दाद दिए बिना न रह पाता। धीरे-धीरे उनके चाहने वालों की संख्या बढ़ने लगी। एक दिन उनके एक दोस्त ने उनका गाना रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया । और फिर उनकी आवाज का जादू इस कदर छाया कि देखते ही देखते विडियो वायरल हो गया और रतन मशहूर हो गए। तब से रतन कई स्थानीय चैनलों को इंटरव्यू दे चुके हैं। इंटरव्यू में भी वह सिक्यॉरिटी गार्ड की अपनी यूनिफॉर्म में ही दिखते हैं। अब उनकी गायन की शिक्षा शुरू हो चुकी है। मशहूर कंपोजर सचिन-जिगर ने रतन के साथ काम करने की इच्छा जताई है। एक प्रड्यूसर ने रतन से वादा किया है कि वह अपनी अगली फिल्म में रतन से एक गाना गवाएंगे। रतन इसके लिए अपने दोस्त का एहसान मानते है और कहते की दोस्त के कर्जदार रहेंगे जिसने उनका विडियो बनाकर अपलोड किया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी बने सोशल मीडिया के हीरो, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे