सुलझा कावेरी विवाद ! कर्नाटक ने तमिलनाडू को दिया पानी

0
कावेरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट के आखिरी अल्टीमेटम के बाद आखिरकार कर्नाटक की जिद्द टूट गई और उसने तमिलनाडू के लिए कावेरी का थोड़ा पानी रिलीज़ कर दिया। जिसके बाद अब कावेरी जल विवाद खत्‍म होता दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बार-बार उसके आदेश की अवहेलना करने पर सफाई देने के लिए कहे जाने के बाद कर्नाटक ने सोमवार देर रात कावेरी नदी से कुछ पानी छोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बैठेंगे 5 धर्मों के 5 जज

आज इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज दोपहर तक कर्नाटक सरकार से यह जानकारी भी मांगी है कि उसने पूर्व में दिए गए फैसले के मुताबिक तमिलनाडु को पानी छोड़ा है या नहीं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर के अपने आदेश में कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए एक से छह अक्टूबर तक कावेरी का छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली IIT की पीएचडी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद सोमवार शाम को कर्नाटक विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार कावेरी बेसिन के चार जलाशयों से सिंचाई के लिए पानी लेने के बारे में उचित निर्णय ले सकती है। हालांकि इसमें तमिलनाडु को कावेरी का पानी देने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया।

इसे भी पढ़िए :  रिवॉल्वर रानी: जब पूर्व प्रेमिका ने दूल्हे को करवाया तमंचे पर डिस्को

तमिलनाडु को पानी देने को लेकर कोर्ट ने 20, 27 और 30 सितंबर को आदेश दिए थे। साथ ही केंद्र को चार अक्टूबर तक कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था। कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन के निर्देश के खिलाफ केंद्र ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – कावेरी जल विवाद पर पूरी कवरेज, कब-कब क्या-क्या हुआ ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse