“आत्महत्या के लिए रोहित वेमुला खुद था जिम्मेदार”-जांच कमेटी

0
रोहित वेमुला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रोहित वेमुला मामले में एक नया मोड़ आया है, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनाए गए एक सदस्सीय न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला अपनी आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेदार थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एके रूपनवाल ने अपनी 41 पन्नों की रिपोर्ट में कहा है कि रोहित वेमुला को यूनिवर्सिटी हॉस्टल से निकाला जाना “सबसे तार्किक” फैसला था जो यूनिवर्सिटी ले सकती थी। रूपनवाल के अनुसार 26 वर्षीय रोहित ने निजी हताशा के कारण आत्महत्या की, न कि भेदभाव किए जाने के चलते। रूपनवाल की रिपोर्ट के अनुसार रोहित की मां ने आरक्षण का लाभ लेने के लिए खुद को दलित बताया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिकायतों के बाद लिया ये बड़ा फैसला

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने केवल अपना दायित्व निभाया और हैदराबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कोई दबाव नहीं डाला गया था। रूपनवाल ने अपनी जांच रिपोर्ट अगस्त में जमा कर दी थी। रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को आत्महत्या की थी। 28 जनवरी 2016 को मानव संसाधन मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसा योगी सरकार की लापरवाही से हुआ,सीएम दें इस्तीफा : गुलाम नबी आजाद

अगली स्लाईड में पढ़े रूपनवाल की रिपोर्ट।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse