हंदवाडा में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, सेना ने दिए सबूत- पाक से आए से आतंकी

0
आतंकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकियों ने गुरुवार को हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। इसकी सूचना खुद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल राजीव सहारन ने दी है। कर्नल राजीव सहारन, सीओ, 30 आरआर ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी सीमापार पाकिस्तान से आए थे। कर्नल के इस बयान के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का खूंखार चेहरा बेनकाब हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  माइनस 24 डिग्री में 20 मिनट किया नृत्य, लड़की का सैनिकों को सलाम

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना के मुताबिक आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप के बाहर दो जगह फायरिंग की। इसके बाद आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पांच दिनों में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  मुसलमानों पर हमलों के खिलाफ बीजेपी ने तोड़ी चुप्पी,पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने कहा- सरकार कराए सुरक्षा का एहसास

इससे पहले राष्ट्रीय राइफल के बारामुला कैंप में रविवार को आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैम्प पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया। जवान मुस्तैद थे और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।’

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

अगले स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर – next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse