दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल 3 पर चिकित्सा उपकरण से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव हो गया जिसके बाद पूरे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रिसाव एयर फ्रांस एयरलाइन के एक मेडिकल शिपमेंट से हो रहा है।
इस खबर के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) की टीम का इंतजार किया जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के मुताबिक रिसाव सुबह करीब 10:30 बजे से हो रहा है। अटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(AERB) की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एयरपोर्ट के प्रमुख दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, ‘उनके पास सुबह 10:45 एक मेडिकल शिपमेंट से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव के संदेह को लेकर कॉल आया था।’
उन्होंने बताया कि जिस उपकरण से रिसाव की खबर है वह एयर फ्रांस के प्लेन से आया था और उसे कार्गो टर्मिनल में रखा गया था। किसी हादसे की आशंका को देखते हुए कार्गो कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया गया है।